Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 17:25
औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में गुरुवार को 35 हजार लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया और बुधवार (कल) ही बनाये गए विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया कीर्तिमान बनाया। हालांकि नये रिकॉर्ड को गिनीज की ओर से मान्यता नहीं मिली है।
राष्ट्रभक्ति एवं एकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए कल शहर के 15 हजार से अधिक लोगों ने राष्ट्रगान के सामूहिक गायन में हिस्सा लिया और एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
आयोजकों ने कहा कि कल के इस गायन में 15,243 लोगों ने हिस्सा लिया था और एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के राष्ट्रगान गाने को लेकर भारत का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ था। इससे पहले पाकिस्तान में 5800 लोगों ने वहां का राष्ट्रगान गाकर अपने देश के नाम से विश्व रिकॉर्ड कायम किया था।
आयोजकों ने दावा किया कि हालांकि कल का यह रिकॉर्ड आज एमजीएम मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 35 हजार लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान गाकर तोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार कल के रिकॉर्ड को मान्यता देने वाले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दल ने आज के समारोह को संज्ञान में नहीं लिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 22:55