`40 लोगों ने लड़की से गैंग रेप की कोशिश की`

`40 लोगों ने लड़की से गैंग रेप की कोशिश की`

गुवाहाटी: शहर के बीचोंबीच सोमवार को एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ के एक प्रत्यक्षदर्शी ने आज कहा कि करीब 40 लोगों की भीड़ ने उस रात लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का प्रयास किया।

एक स्थानीय दैनिक के संपादक मुकुल कालिता से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो वह काफी सदमे में नजर आ रहे थे। घटना के रोज वह असहाय लड़की को भीड़ से बचाने का प्रयास कर रहे थे और बाद में उन्होंने ही पीड़िता को पुलिस को सौंपा।

कालिता घटना के पन्द्रह मिनट बाद और पुलिस के आने के पांच मिनट पहले मौके पर पहुंच गये थे। उन्होंने बताया, मैं रात करीब पौने दस बजे कार्यालय से लौट रहा था कि मैंने देखा कि एक लड़की भाग रही थी और करीब 40 लोगों की भीड़ उसका पीछा कर रही थी।

उन्होंने कहा, लड़की चिल्ला रही थी बचाओ, बचाओ। जब उसने मुझे देखा तो वह मेरे पैरों पर गिर गयी और चिल्लाने लगी, अंकल, मुझे उनसे बचाये। भीड़ में कुछ लोग मुझ पर चिल्लाये और मुझसे उसे छोड़ देने को कहा, वह लगभग आधी निर्वस्त्र थी और उसके कपड़े फटे हुए थे। वह स्तब्ध करने वाला दृश्य था।

कालिता ने कहा, वह सामूहिक बलात्कार की तरह लग रहा था। मैं एक पिता और सचेत नागरिक हूं। भीड़ से लड़की को बचाना मेरा नैतिक कर्तव्य था। उन्होंने कहा कि भीड़ के कुछ लोगों ने लड़की पर उस समय भी हमला किया जब वह पुलिस वैन के भीतर थी। स्थानीय पुलिस के प्रभारी और दो सशस्त्र पहरेदार उसे बचाने के लिए आये थो।

उन्होंने कहा, हालांकि पुलिसकर्मियों ने लड़की को बचाने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयासस किये लेकिन वाहन के चले जाने तक भीड़ ने उस पर हमले के प्रयास जारी रखे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 22:26

comments powered by Disqus