Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 03:11
मुंबई : देश के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को पांच घंटे के लिए विमानों का संचालन बंद रहेगा।
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि मुख्य रनवे कल सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर बाद साढ़े चार बजे तक बंद रहेगा । इस रनवे पर इसकी क्षमता में इजाफा करने के लिए रैपिड एग्जिट टैक्सीवे लगाया जा रहा है ।
बयान में बताया गया है कि साढ़े 11 बजे से साढ़े चार बजे तक छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। तीन मार्च और दस मार्च को भी इसी प्रकार हवाई अड्डे को कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 09:03