5 साल में बदल देंगे यूपी की तस्वीर: अखिलेश

5 साल में बदल देंगे यूपी की तस्वीर: अखिलेश

5 साल में बदल देंगे यूपी की तस्वीर: अखिलेशकन्नौज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन महीने के भीतर ही सपा के चुनाव घोषणा पत्र में किये गये लगभग सभी वादो को अमली जामा पहना देने का दावा करते हुए आज कहा कि सरकार के पास अभी पांच साल का समय और है और इस दौरान हम प्रदेश की तस्वीर बदल देगे।

अखिलेश ने उनके ही इस्तीफे के बाद वर्ष 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार एवं पत्नी डिम्पल यादव की हार का उल्लेख करते हुए कहा कि पहली बार का अनुभव अच्छा नहीं था. तब कन्नौज के लोगों ने कहा था कि अगर यहां से चुनाव लड़ा होता तो डिम्पल लोकसभा में होती। हम चाहते है कि इस बार आप जीत का एक नया इतिहास रचते हुए इन्हें भारी मतों से चुन कर भेजें। ’

यह याद दिलाते हुए कि कन्नौज के लोगों ने उन्हें सबसे कम उम्र में लोकसभा के लिए चुन कर भेजा था और प्रदेश के लोगो ने उन्हें सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया है, अखिलेश ने कहा, ‘‘प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में मेरे यहां आने पर मीडिया सवाल खड़े कर सकता है इसलिए डिम्पल का चुनाव यहां की जनता को ही लड़ना और जीतना है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि अगले लोकसभा चुनाव 2014 में होने है और इस लोकसभा का बहुत कम कार्यकाल ही बचा है मगर यहां से पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलनी चाहिए।


अखिलेश ने प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट के लिए पूर्ववर्ती बसपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक भी बिजली कारखाना नहीं लगाया। उन्होंने कहा, ‘हम प्रदेश में विद्युत उत्पादन को बढाने की दिशा में काम कर रहे है और हमारी कोशिश होगी कि स्थिति में तेजी से सुधार आये। आप लोग परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे, क्योकि अपको पहले से ज्यादा बिजली मिल रही होगी।’


इससे पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए डिम्पल ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के हित रक्षा और विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगी तथा विकास के मामले में क्षेत्र को पिछडने नहीं देगी। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि चतुर्दिक भ्रष्टाचार ने पिछले पांच साल में प्रदेश को बीस साल पीछे ढकेल दिया है।


डिम्पल ने कन्नौज के लोगों से पूरे समर्थन और सहयोग की अपील करते हुए कहा, ‘आपने इससे पहले जिस तरह नेता जी और अखिलेश जी पर विश्वास जताया है, उसी तरह आप अपनी बेटी, बहन और भाभी पर भी जताएंगे तथा पूरा समर्थन और आर्शीवाद देंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 13:13

comments powered by Disqus