Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 03:42
मेरठ : दसवीं कक्षा के छात्र गौरव उर्फ दीपेश के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने अपहृत छात्र का शव पड़ोस के बागपत जिले के थाना छपरौली क्षेत्र से बरामद कर लिया।
गौरतलब है कि अपहृत छात्र के पिता कस्टम एक्साइज में नौकरी करते हैं। अपहरणकर्ताओं द्वारा गौरव के अपहरण के बाद परिजनों से फोन पर 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। डीआईजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि गत 26 दिसंबर को सरस्वती विहार निवासी अशोक कुमार का पुत्र गौरव उर्फ दीपेश घर से स्कूल के लिए निकला था। रात तक वह घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में गौरव के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने एक सूचना पर बागपत निवासी अशोक पुत्र साहब सिंह को गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कुलदीप और पकंज के साथ मिलकर गौरव के अपहरण और उसकी हत्या की बात स्वीकार कर ली। पकड़े गए अभियुक्त की निशानादेही पर पुलिस ने अपहृत गौरव उर्फ दीपेश का शव बागपत के थाना छापरौली क्षेत्र से बरामद कर लिया। शव यमुना किनारे रेत में दबा हुआ था। पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली जिससे गौरव का अपहरण किया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 15:49