55 लाख सरकारी शिक्षकों के लिए पोर्टल लांच

55 लाख सरकारी शिक्षकों के लिए पोर्टल लांच


बेंगलुरु: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने बुधवार को शिक्षक दिवस पर `टीचर्स ऑफ इंडिया` पोर्टल का `नया व उन्नत संस्करण` लांच किया।

देश के सरकारी स्कूलों के 55 लाख शिक्षकों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इसे लांच किया गया है। फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टीचर्सऑफइंडिया डॉट ओआरजी देशभर के शिक्षकों के लिए स्वतंत्र एवं खुला मंच है, जिस पर वे अपनी पेशेवर क्षमताओं के बारे में बता सकते हैं और शिक्षा से सम्बंधित सहायता एवं डिजिटल संसाधन प्राप्त कर सकते हैं।

पोर्टल का विकास राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के साथ मिलकर किया गया है। पोर्टल शिक्षकों को आपसी बातचीत, चर्चा, विचार प्रकट करने तथा अकादमिक संसाधन साझा करने का मंच मुहैया कराता है।

बयान में कहा गया है, "इस पोर्टल का विकास देश के सरकारी स्कूलों के 55 लाख शिक्षकों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।

पोर्टल का उद्देश्य शिक्षकों को उनके अकादमिक प्रयासों में सहायता प्रदान करना तथा शिक्षण एवं सीखने में सुधार की सुविधा मुहैया कराना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 08:41

comments powered by Disqus