Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 17:20
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: मैक्सिकों में रहनेवाले एक भारतीय अरबपति कारोबारी को भारतीय मूल की खूबसूरत और शोख अदाओं से भरपूर दुल्हन की तलाश है जिसके बच्चे नहीं हो। मैक्सिको के अरबपति ने एक अखबार में 21 हजार डॉलर खर्च कर फुलपेज का विज्ञापन छपवाया है जिसमें उन्होंने अपनी नई-नवेली भावी दुल्हन के लिए कई शर्तों को पिरोया है।
रिस्पांस नहीं मिलने के बाद यह विज्ञापन उन्होंने भारतीय अखबार में रविवार को छपवाया है। इस एड में अंग्रेजी में लिखा हुआ है- वह एक शानदार लड़का है क्या आप उससे शादी करना चाहती है?
इस विज्ञापन में दुल्हन बनने की शर्त के तौर पर यह लिखा है कि आपको (दुल्हन को) अंग्रेजी बोलनी आनी चाहिए। आपकी बेसिक स्कूलिंग हुई हो। मुझे (दिनशाह को) इससे मतलब नहीं कि आपके पास पैसा है भी या नहीं। आपके पास उत्साहित जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए। आप दुबली हो और आपकी उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं हो। और हां आप शाकाहारी तो बिल्कुल नहीं हो। दिनशाह ने अभी तक 20 दुल्हनों का इंटरव्यू लिया है लेकिन अभी तक उन्हें मनमाफिक दुल्हन नहीं मिली है।
दिनशाह विमदलाल एक कार दुर्घटना में अपनी पत्नी को तीन साल पहले खो चुके है। मैक्सिको में उनका कारोबार है। 32 साल में उनकी शादी भी हो चुकी है लेकिन सड़क हादसे में पत्नी की मौत के बाद से वो अकेले हैं। अब जिंदगी के इस पड़ाव में अकेलेपन से लड़ना उनके लिए भारी पड़ रहा है। दिनशाह की चाहत है कि जो भी लड़की उससे शादी करे, वो उससे प्यार करे ना कि उनके पैसों से।
First Published: Thursday, April 4, 2013, 17:20