90 फीसदी बलात्‍कार के मामलों में लड़कियों की होती है सहमति: कांग्रेस नेता

90 फीसदी बलात्‍कार के मामलों में लड़कियों की होती है सहमति: कांग्रेस नेता

90 फीसदी बलात्‍कार के मामलों में लड़कियों की होती है सहमति: कांग्रेस नेताज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : हरियाणा में गैंगरेप की बढ़ती वारदातों पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता ने शुक्रवार को एक बेहद विवादित और गैर जिम्‍मेदाराना बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि 90 फीसदी लड़कियां सहमति से शारीरिक संबंध बनाती हैं। जब लड़कियां किसी के साथ जाती हैं तो उन्‍हें मालूम नहीं होता कि वह गैंगरेप की शिकार हो जाएंगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्‍ता के इस बयान की घोर आलोचना शुरू हो गई है।

गौर हो कि हरियाणा में अब तक एक महीने में बलात्कार का दर्जन से अधिक मामला सामने आ चुका है। ऐसे में कांग्रेस नेता का गैगरेप का यह बयान काफी सनसनीखेज है। इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के कदम उठाने के बजाय इन बयानों से इस जघन्‍य कृत्‍य को बढ़ावा ही मिलेगा।

बीते दिनों राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए खाप पंचायतों की ओर से मुगल समय की प्रथा का हवाला देते हुए लड़कियों की जल्दी शादी करने के विचार का समर्थन किया। उन्‍होंने कहा था कि बलात्‍कार की घटना से अपनी लड़कियों को बचाने के लिए लड़कियों की शादी 15 साल में कर देनी चाहिए।

इनेलो नेता चौटाला ने दावा किया था कि जिस दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जींद जिले में एक बलात्कार पीड़ित से मिलने आईं उसी दिन बलात्कार के चार मामले सामने आए। चौटाला ने खाप पंचायतों के विवादास्पद सुझाव पर समर्थन जताते हुए कहा था कि इससे महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर काबू पाने में मदद मिलेगी। गौर हो कि हरियाणा में बलात्कार के कई मामले सामने आने के बाद खाप पंचायतों ने शादी के लिए उम्र सीमा में कमी का सुझाव देते हुए दावा किया था कि इससे ऐसे अपराधों में कमी आएगी।

एक खाप प्रतिनिधि का कहना था कि लड़के और लड़कियों की शादी 16 साल की उम्र पूरी होते ही कर देनी चाहिए ताकि वे भटकें नहीं। इससे बलात्कार की घटनाओं में कमी आएगी।

First Published: Friday, October 12, 2012, 10:32

comments powered by Disqus