95 करोड़ की हेरोइन जब्त, बीएसएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

95 करोड़ की हेरोइन जब्त, बीएसएफ कांस्टेबल गिरफ्तार

तरनतारन : पंजाब के तरनतारन में कथित तौर पर पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए 95 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए और इस सिलसिले में बीएसएफ के एक कांस्टेबल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रंजीत सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस के विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने जिला पुलिस के साथ मिलकर बीएसएफ के कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह नाम के एक दूसरे व्यक्ति को यहां के खादूर साहिब इलाके से गिरफ्तार किया और 95 करोड़ रुपये की कीमत वाली 19 किलोग्राम हेरोइन जब्त की।

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के सरगना रचपाल सिंह को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था और उससे मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 00:31

comments powered by Disqus