AFSPA पर सेनाप्रमुख के रुख की निंदा की

AFSPA पर सेनाप्रमुख के रुख की निंदा की

श्रीनगर : मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े ने आफ्सपा को लेकर सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह के रुख की निंदा की है।

हुर्रियत ने मंगलवार को एक बयान में कहा,‘आफ्सपा पर जनरल सिंह का बयान कश्मीरियों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। घाटी में तैनात सात लाख सुरक्षा बलों को अथाह शक्ति देने वाले इस कानून से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।’
जनरल सिंह ने कल कहा था कि आफ्सपा में किसी तरह कमजोरी नहीं होनी चाहिए।

हुर्रियत ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कश्मीर मुद्दे का परिणाम है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 21:49

comments powered by Disqus