Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 13:05
ज़ी मीडिया ब्यूरोअलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शनिवार को छात्रावास में रहने वाली लड़कियों को जिंस और टी शर्ट न पहनने वाले अपने बेतुके परमान को वापस ले लिया।
अब्दुल्ला हॉल की अध्यक्ष गजल प्रवीण ने चेतावनी दी थी कि अगर कोई लड़की ड्रेस कोड का उल्लंघन किया तो उसे 500 रुपए जुर्माना भरना होगा। नोटिस में यह भी कहा गया था कि छात्रावास में रह रही छात्राएं छात्रावास के बाहर और अंदर सलवार कमीज जैसे सलीके कपड़े ही पहना करेंगी।
साथ ही छात्राओं से यह भी कहा गया था कि वे एक ही मोबाइल नंबर रखें जो उनके माता-पिता को पता हो। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक छात्राएं एक से ज्यादा मोबाइल नंबर रखकर छुपकर अपने ब्यॉयफ्रेंड से बातें करती हैं।
फरमान के मुताबिक छात्राओं के सिनेमा हॉल, रेस्त्रां और होटल्स में भी जाने पर रोक लगा दी गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये नियम अब्दुल्ला हॉल के छह होस्टल्स में लगा दिए थे जहां एएमयू की महिला कॉलेज की 1300 छात्राएं रहती हैं।
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में एएमयू के कुलपति ले. जनरल (सेवानिवृत) जमीरूद्दीन शाह ने छात्रों को लिखे खुले पत्र में पुरूष छात्रों को हिदायत दी थी की उनसे जब भी मिलने आएं, तो शेरवानी पहनकर आएं। विश्वविद्यालय ने छात्राओं से कहा था कि वे एएमयू की परंपराओं को ध्यान में रखकर कपड़े पहनकर आएं।
First Published: Saturday, July 27, 2013, 13:05