Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 23:49

नई दिल्ली : ऐसी संभावना है कि सीबीआई उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ के बालीपुर गांव में हिंसा के सिलसिले में दायर किए जाने वाले आरोप पत्र में कोई आरोप नहीं लगाएगी। इस घटना में डीएसपी जिया-उल हक और ग्राम प्रधान नन्हें यादव की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दो मार्च की शाम को हुई हिंसा और हत्याओं के सिलसिले में जल्दी ही आरोप पत्र दाखिल किया जा सकता। हालांकि, क्षेत्र के राजनैतिक दिग्गज के खिलाफ अब तक उसे कोई सबूत नहीं मिला है, जिन्हें डीएसपी की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर उनकी हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया था।
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सभी पहलुओं से घटनाओं की जांच की थी, लेकिन हत्याओं और उनकी साजिश में राजा भैया के खिलाफ कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिल सका। उन्होंने बताया कि एजेंसी सक्षम अदालत के समक्ष शीघ्र आरोप पत्र दायर करेगी और अगर वह राजा भैया के खिलाफ कोई सबूत पाएगी तो पूरक आरोप पत्र दायर करेगी। उन्होंने कहा कि एजेंसी के शीघ्र नन्हें यादव के पुत्र बबलू यादव के खिलाफ पुलिस अधिकारी की कथित हत्या को लेकर मामला दर्ज करने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि कामता पाल के दोनों बेटों अजय पाल और विजय पाल, जिनका नन्हें यादव के साथ भूमि विवाद चल रहा था, उनके खिलाफ उनकी हत्या के लिए मामला दर्ज किया जाएगा। सीबीआई का मानना है कि गत दो मार्च को नन्हे यादव की हत्या को भाड़े के हत्यारों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब वह बालीपुर गांव में एक चाय की दुकान पर खड़े थे। यादव की हत्या के बाद हक गांव में स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए गए थे।
जब तक वह घटनास्थल पर पहुंचते यादव की हत्या का समाचार फैल गया और उनके मकान के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जो पुलिस की कथित उदासीनता से नाराज थी और हत्या को रोकने में पुलिस की कथित विफलता के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि जब हक नन्हे यादव के घर पहुंचे तो उग्र भीड़ के साथ उनकी झड़प हुई। इस दौरान उनके साथ आए पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें अकेला छोड़ दिया।
यादव के भाई सुरेश जिनके हाथ में राइफल थी, वह भी भीड़ का हिस्सा थे। जब झड़प चल रही थी तभी दुर्घटनावश गोली चल जाने से सुरेश की मौत हो गई। सीबीआई सूत्रों ने दावा किया कि अपने पिता और चाचा की मौत से गुस्साया बबलू अपने घर के बाहर निकला और देसी बंदूक से हक की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब उग्र भीड़ उनकी पिटाई कर रही थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 23:35