Last Updated: Monday, May 14, 2012, 11:36

हैदराबाद : आय से अधिक संपत्ति के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी को सोमवार को सम्मन दिया। अदालत ने यह सम्मन पिछले सप्ताह जारी किया था। सीबीआई के अधिकारियों ने जगनमोहन से कुरनूल जिले के येम्मिगनुर शहर में उनके आवास पर मुलाकात के बाद उन्हें सम्मन दिया। जगनमोहन यहां अगले महीने होने वाले उप चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे जगनमोहन को सीबीआई की विशेष अदालत ने व्यक्तिगत रूप से अथवा अपने वकील के माध्यम से 28 मई को सुबह 10.30 बजे पेश होने और खुद पर लगे अरोपों का जवाब देने के लिए कहा है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 17:06