CJM, उनके माता-पिता पर दहेज हत्या का केस दर्ज

CJM, उनके माता-पिता पर दहेज हत्या का केस दर्ज

CJM, उनके माता-पिता पर दहेज हत्या का केस दर्ज  गुड़गांव: मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवनीत गर्ग और उनके माता-पिता के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गर्ग की पत्नी गीतांजलि का गोलियों से छलनी शव यहां पुलिस लाइन्स परिसर में गत 17 जुलाई को मिला था।

सिविल लाइन्स के थाना प्रभारी नरेश कुमार के अनुसार यद्यपि गीतांजलि के रिश्तेदारों ने 21 जुलाई को लिखित शिकायत दी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि गीतांजलि की मौत दहेज उत्पीड़न के कारण हुई। हालांकि, उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में दस्तावेज नहीं दिया था।

कुमार ने कहा, ‘उन्होंने अब दस्तावेज प्रदान किया है कि लक्जरी कार, नकदी और अन्य बेशकीमती वस्तुएं गर्ग और उनके परिवार के सदस्यों को दी गई थीं।’ कुमार ने कहा, ‘इसलिए, पुलिस ने रवनीत गर्ग, उनके पिता के के गर्ग और मां रचना के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

इस मामले में कोई गिरफ्तारी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर एसएचओ ने कहा कि मामले की एसीपी अशोक बख्शी जांच कर रहे हैं और जांच के नतीजे पर किसी भी आरोपी को हिरासत में लेना निर्भर करेगा।

थाना प्रभारी ने कहा कि गीतांजलि के रिश्तेदारों के अनुरोध पर हरियाणा सरकार ने 23 जुलाई को मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की। सीबीआई का हालांकि मामले की जांच की जिम्मेदारी संभालना बाकी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 18:20

comments powered by Disqus