Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 18:55

अगरतला : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि जिस तरह माकपा को केरल और पश्चिम बंगाल से उखाड़ फेंका गया, उसी तरह उसे ‘हिन्दुस्तान’ से उखाड़ फेंका जाएगा । उन्होंने त्रिपुरा में 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में ‘आम आदमी’ की सरकार बनाने का आग्रह किया ।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के दावे के संदर्भ में टिप्पणी करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘यह आरोप है कि कांग्रेस की माकपा से मिलीभगत है । लेकिन हमारी सोच माकपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने और उन्हें बाहर फेंक देने की है । हमने उन्हें केरल और पश्चिम बंगाल से उखाड़ फेंका तथा अब उन्हें हिन्दुस्तान से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है ।’’ राजनाथ ने दावा किया था कि कांग्रेस और माकपा ने संसद में एक-दूसरे का समर्थन किया ।
राहुल ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो लोगों के करीब हो और जो राज्य में समृद्धि ला सके । हम आम आदमी की सरकार चाहते हैं जो आदिवासियों और गैर आदिवासियों की समस्याओं के प्रति जवाबदेह होगी।’’
राहुल ने वायदा किया कि यदि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में किए गए सभी वायदों को अक्षरश: पूरा किया जाएगा । सत्तारूढ़ माकपा द्वारा कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को ‘धोखे का दस्तावेज’ करार दिए जाने पर राहुल ने कहा कि यह भविष्य और समृद्धि के लिए है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ माकपा गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों की समस्याओं के प्रति गंभीर है। यदि वह समस्याओं के प्रति इतनी ही गंभीर है तो फिर इतनी बेरोजगारी क्यों है ? भारत प्रगति और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है तथा त्रिपुरा पीछे की ओर जा रहा है ।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार त्रिपुरा के विकास के लिए धन भेज रही थी जिसे माकपा के पार्टी फंड की ओर मोड़ दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 18:55