DNA टेस्ट से पकड़ा गया इंदौर की ‘गुड़िया’ का गुनहगार

DNA टेस्ट से पकड़ा गया इंदौर की ‘गुड़िया’ का गुनहगार

इंदौर : पुलिस ने यहां चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की 10 दिन पुरानी गुत्थी को डीएनए टेस्ट के आधार पर सुलझाने का दावा करते हुए आरोपी को धर दबोचा। इस दुष्कर्मी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आरोपी की पहचान शिवा भील (25) के रूप में हुई है। वह मूलत: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले का रहने वाला है और इंदौर में पिछले कुछ वक्त से हम्माली कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शिवा ने राजेंद्र नगर क्षेत्र के राउ कस्बे में 12 अप्रैल की सुबह ठंडा पेय दिलाने का लालच देकर मासूम बच्ची को उसके घर के पास से अगवा किया था। फिर एक नाले के नजदीक उसके साथ बलात्कार किया था।

सूत्रों ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी भाग निकला, जबकि इस घिनौनी वारदात की शिकार बच्ची उसके परिजन को बुरी तरह घायल मिली थी। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उसकी हालत खतरे से पूरी तरह बाहर है और उसे अस्पताल से तीन दिन पहले छुट्टी मिल चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि बच्ची से दुष्कर्म के मामले में शिवा को हफ्ते भर पहले संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। उसके गले पर खरोंच के निशान भी पाये गये थे। लेकिन पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने बच्ची से बलात्कार के आरोप से साफ इंकार कर दिया था। बहरहाल, जब पुलिस ने जांच करायी तो शिवा का डीएनए उन नमूनों से मेल खा गया, जो पीड़ित बच्ची के शरीर से मेडिकल परीक्षण के दौरान लिये गये थे।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट कल 22 अप्रैल की रात मिली। इसके आधार पर शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने मामले की जांच के हवाले से बताया कि शिवा आदतन शराबी है। वह बच्ची से दुष्कर्म के बाद नर्मदा स्नान के लिये नजदीकी खरगोन जिले के बड़वाह गया था।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नंदन दुबे ने इस आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम की रकम उस पुलिस टीम को प्रदान की जायेगी, जिसने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 12:05

comments powered by Disqus