DND एक्‍सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों को राहत, सुबह-शाम में होगा टोल फ्री

DND एक्‍सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों को राहत, सुबह-शाम में होगा टोल फ्री

DND एक्‍सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों को राहत, सुबह-शाम में होगा टोल फ्रीज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नोएडा (यूपी) : डीएनडी एक्‍सप्रेस-वे से होकर गुजरने वालों वाहनों को शुक्रवार से भारी राहत मिल गई है। जानकारी के अनुसार, डीएनडी को सुबह और शाम टोल फ्री करने का आदेश दिया गया। बीते कुछ दिनों से डीएनडी टॉल प्‍लाजा पर लग रहे जाम के चलते यहां से होकर गुजरने वाले यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

जानकारी के अनुसार, यात्रियों को पेश आ रही मुश्किलों के चलते डीएनडी को सुबह और शाम के वक्‍त टॉल फ्री करने का आदेश दिया गया है। ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए नोएडा के एसएसपी ने यह आदेश जारी किए हैं। डीएनडी पर सुबह 9 से दस, और शाम में 5 से 7 बजे तक टोल फ्री किया जाएगा। ताकि इस दौरान लगने वाले भारी जाम से राहत मिल सके।

First Published: Friday, January 25, 2013, 12:42

comments powered by Disqus