DSP Murder: जिया उल हक की पत्नी को बनाया ओएसडी, भाई को भी मिली नौकरी

DSP Murder: जिया उल हक की पत्नी को बनाया ओएसडी, भाई को भी मिली नौकरी

DSP Murder: जिया उल हक की पत्नी को बनाया ओएसडी, भाई को भी मिली नौकरीलखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वादे पर अमल करते हुए बहुचर्चित कुंडा हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस अधिकारी जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद और उनके भाई सोहराब को नौकरी दे दी। प्रदेश सरकार की ओर से जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद को विशेष अधिकारी (ओएसडी) तथा उनके भाई सोहराब की सिपाही के पद पर नियुक्ति की गई है।

ज्ञात हो कि परवीन आजाद को सीधे डीएसपी रैंक की नौकरी देने की मांग उठ रही थी लेकिन यह पद लोक सेवा आयोग से सृजित होने की वजह से उक्त पद पर सीधे तौर पर तैनाती नही दी जा सकती। ऐसे में डीएसपी के समकक्ष वेतनमान में परवीन को विशेष कार्याधिकारी का दर्जा दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी विभिन्न घटनाओं में मारे गए पुलिस अधिकारियों की पत्नियों को ओएसडी का ही ओहदा दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 09:47

comments powered by Disqus