DSP मर्डर: सीबीआई टीम पर हमले में ड्राइवर घायल

DSP मर्डर: सीबीआई टीम पर हमले में ड्राइवर घायल

DSP मर्डर: सीबीआई टीम पर हमले में ड्राइवर घायलज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुंडा में सीओ जियाउल हक सहित तीन लोगों की हत्याओं की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम के वाहन पर प्रतापगढ़ में मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने पथराव किया। इस हमले में सीबीआई टीम के वाहन का ड्राइवर जख्मी हो गया। प्रतापगढ़ के मानिकपुर इलाके में अंधेरे में किए गए पथराव में सीबीआई वाहन का शीशा टूट गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तब तक पथराव करने वाले फरार हो चुके थे। हमलावरों का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है।

घटना के समय वाहन में चालक के अलावा सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह सहित तीन अधिकारी सवार थे। वे कुंडा कैंप कार्यालय से ऊंचाहार स्थित अतिथि गृह जा रहे थे।

घटना के संबंध में मानिकपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 327 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वर्तमान सीओ, कुंडा ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि सीओ जियाउल हक, वलीपुर गावं के प्रधान नन्हें यादव व उनके भाई रमेश की हत्या की जांच के लिए सीबीआई टीम पिछले पांच दिन से कुंडा में मौजूद है।

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 10:37

comments powered by Disqus