DSP हक की पत्नी ने पेश की नई मांग- दूसरे प्रदेशों के हों CBI अधिकारी

DSP हक की पत्नी ने पेश की नई मांग- दूसरे प्रदेशों के हों CBI अधिकारी

DSP हक की पत्नी ने पेश की नई मांग- दूसरे प्रदेशों के हों CBI अधिकारी देवरिया : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा कस्बे में शहीद डीएसपी जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम के सारे अधिकारी उत्तर प्रदेश से बाहर के होने चाहिए और उन्हें उन सबका पूरा बायोडाटा भी उपलव्ध कराया जाना चाहिए।

परवीन ने प्रदेश सरकार को भेजे एक मांग पत्र में कहा है कि सीबीआई के जो भी अधिकारी डीएसपी मर्डर केस की जांच करे वे उत्तर प्रदेश के नहीं होने चाहिए। वे दिल्ली या अन्य प्रदेशों के हों और उनका बायोडाटा भी उन्हें उपलब्ध कराया जाये।

उन्होंने यह भी मांग की है कि इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक अदालत की तर्ज पर एक विशेष अदालत में करवाई जाये तथा सीबीआई अधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट सीधे कोर्ट में भेजे और उसकी प्रतिलिपि उन्हें भी उपलब्ध करायी जाये।

इस बीच आज बसपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मृतक डीएसपी के परिजनों से भेंट करने के लिए उनके गांव जुआफार गये और उनके कब्रगाह पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

बाद में मीडिया से बात करते हुए दोनों बसपा नेताओं ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 10, 2013, 22:34

comments powered by Disqus