Last Updated: Monday, March 11, 2013, 23:38
लखनऊ : प्रतापगढ जिले के कुण्डा के पुलिस क्षेत्राधिकारी जिया उल हक हत्या काण्ड के मामले में दर्ज चार प्राथमिकियों को सीबीआई ने सोमवार को यहां एक स्थानीय सीबीआई अदालत में दाखिल कर मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर दिये जाने का आग्रह किया।
सीबीआई के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मिर्जा जीनत की अदालत में आरोपियों गुड्डू सिंह व राजू को रिमाण्ड मामले में सुनवाई के सिलसिले में 12 मार्च को (कल) तलब किया है।
सीबीआई ने मामले की जांच के सिलसिले में अदालत से दोनो आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर सौपे जाने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि गत दो मार्च को कुण्डा सी.ओ. जिया उल हक की उस समय हत्या कर दी गयी थी जब वे दो लोगों की हत्या के मामले में घटना स्थल पर गये थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 23:38