DTC बस ने महिला को कुचला, चालक गिरफ्तार

DTC बस ने महिला को कुचला, चालक गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली परिवहन निगम की बस के चालक ने पूर्वी दिल्ली में लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए शनिवार को सुबह एक महिला को कुचल डाला।

पुलिस ने कहा कि त्रिलोकपुरी इलाके की रहने वाली ज्योति को बस ने उस समय कुचल दिया जब वह फुटपाथ पर झाड़ू लगा रही थी।

उन्होंने बताया दुर्घटना में तीन और लोग जख्मी हो गए। बस के चालक जोगिंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना सुबह आठ बजे हुई जब डीटीसी की लो फ्लोर बस को आईटीओ, कड़कड़ी मोड़ मार्ग पर डीटीसी के अधिकारियों ने जांच के लिए रोका था।

उन्होंने कहा कि डीटीसी की एक अन्य बस पीछे से आई और इस बस को धक्का मार दिया जिससे वह फुटपाथ पर चली गई और बिजली के खंभे से टकरा गई । इसके बाद महिला को कुचलते हुए वहां खड़ी एक मारुति 800 से टकरा गई।

उन्होंने कहा कि बस में सवार राजेश, हलके और महेन्दर जख्मी हो गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 11, 2013, 00:13

comments powered by Disqus