DU ने सातवीं कटऑफ सूची जारी की

DU ने सातवीं कटऑफ सूची जारी की

DU ने सातवीं कटऑफ सूची जारी कीनई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के छह दौर के बावजूद कई कालेजों में सीटें अब भी खाली हैं और बुधवार देर रात सातवीं कटऑफ सूची जारी की गई। पिछले वर्षों के विपरीत इस साल हंसराज, रामजस और कमला नेहरू कालेजों में सामान्य श्रेणी के लिए वाणिज्य में प्रवेश खुला है।

हालांकि पाठ्यक्रम के लिए कटऑफ में बहुत थोड़ी सी कमी आई है। हंसराज में कटऑफ 96.25, 98 प्रतिशत, रामजस में 95.75, 97.75 प्रतिशत और कमला नेहरू में 92, 96.75 प्रतिशत कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 09:05

comments powered by Disqus