Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 23:29
अहमदाबाद : उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने रविवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य के विधानसभा चुनावों के पहले चरण की तैयारियों का जायजा लिया।
पांच जिलों में होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जुत्शी दो दिन के दौरे पर गुजरात आए हैं।
जुत्शी ने कहा कि चुनाव आयोग गुजरात में पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है।
उन्होंने कच्छ, सबरकांत, पाटन, बनासकांठा और मेहसाना जिले के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसके अलावा उन्होंने जिला स्तर के चुनाव अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की कानून व्यवस्था और स्थानीय स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 23:29