FDI के खिलाफ विस में प्रस्ताव लाएगी ममता

FDI के खिलाफ विस में प्रस्ताव लाएगी ममता

कोलकाता : मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई, डीजल और उर्वरक मूल्यवृद्धि के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को एक प्रस्ताव लाएगी।

सरकार के मुख्य सचेतक सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने यहां बताया कि सदन में गुरुवार को प्रस्ताव पर दो घंटे तक चर्चा होगी। यह प्रस्ताव राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने मल्टीब्रांड रिटेल में एफडीआई, डीजल और उर्वरक मूल्यवृद्धि के खिलाफ कड़ा प्रतिरोध जताते हुए संप्रग सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 23:54

comments powered by Disqus