IAS अफसर बेटे पर घर से निकालने का आरोप

IAS अफसर बेटे पर घर से निकालने का आरोप

भोपाल: करीब अस्सी साल की एक बुजुर्ग महिला ने मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग में अपने आईएएस अधिकारी बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने उसे घर से निकाल दिया है और गुजारे के लिए कोई राशि नहीं देता।

बयासी वर्षीय देविका बाई कबीरपंथी ने दतिया जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ अपने पुत्र जी पी कबीरपंथी के खिलाफ शिकायत में कहा है कि उनका पुत्र उनको बरसों से तरह-तरह से प्रताड़ित करता रहा। इतना ही नहीं, पुत्र और बहू ने उन्हें घर से निकाल भी दिया।

उन्होंने कहा कि वह आयोग के पास इसलिए आयीं हैं क्योंकि उन्होंने अपने पुत्र की ज्यादती के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कई बार कोशिश की, लेकिन उनके पुत्र के रूतबे के कारण पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी।

महिला का कहना है कि करीब एक साल पहले उनके पुत्र ने उन्हें अपने घर से निकाल दिया और आजकल वह अपने पोते कुमार संभव के साथ रह रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र ने अपने ही बेटे कुमार संभव और उनकी पत्नी को भी घर से निकाल दिया है।

देविका बाई के अनुसार, उनका पुत्र अपने पद का फायदा उठाते हुए पुलिस को अपने खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से रोक देता है।

कुमार संभव ने भोपाल की निशातपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पहली शादी टूट कई क्योंकि दहेज के लिए उसकी बहनें उसकी पत्नी को प्रताड़ित करती थीं। तलाक के बाद उसे पत्नी को गुजारे के लिए 12 लाख रूपये देने पड़े। उसने कहा है कि उसने दोबारा विवाह किया। लेकिन पहली पत्नी को दिए गए 12 लाख रूपयों की भरपाई के लिए उसकी दूसरी पत्नी को भी प्रताड़ित किया गया।

कुमार संभव के अनुसार, जब उसकी दूसरी पत्नी यह राशि अपने मायके से नहीं लायी तो उनके पिता ने उसे और उसकी पत्नी को अपने घर से निकाल दिया।

इधर आयोग के जनसंपर्क अधिकारी रोहित मेहता ने कबीरपंथी की मां की ओर से शिकायत किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि संबद्ध अधिकारियों से यह पूछा जाएगा कि अब तक महिला की शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
आईएएस अधिकारी से संपर्क करने की लगातार कोशिशों के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 15:00

comments powered by Disqus