Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 10:16
ज़ी न्यूज ब्यूरोअहमदाबाद: गुजरात के दमन से इंडियन मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर की गई है। इस आतंकी का संबंध आतंकी सैयद लियाकत शाह से बताया जा रहा है। वाहिद नाम के इस आतंकी की गिरफ्तारी गुजरात एसओजी ने खुफिया सूचना के आधार पर की है।
इस बीच एनआईए की टीम मंगलवार को हिजबुल मुजहिद्दीन के आतंकी सैयद लियाकत शाह को कस्टडी में ले सकती है। दिल्ली पुलिस के लियाकत शाह की गिरफ्तारी के मामले की एनआईए की टीम जांच कर रही है। जांच के आदेश गृह मंत्रालय ने दिए थे
केंद्रीय गृह मंत्रालय हिज्बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी लियाकत अली शाह की दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी विवादित गिरफ्तारी के मामले की जांच कराने पर विचार कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने फिदाइन हमले को अंजाम देने की साजिश से जुड़े हिज्बुल के एक अन्य आतंकवादी का स्केच भी जारी किया था।
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 10:16