Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 16:29
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग-6) में सट्टेबाजी की लत की वजह से एक भाई ने अपने चचेरे भाई की ही अगवा कर हत्या कर दी। मुंबई पुलिस ने बुधवार को जब इस बात का खुलासा किया तो लोग सकते में आ गए।
मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 13 मई को मुंबई के एक हीरा व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया था और उसकी रिहाई के लिए अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख रुपए की फिरौती की मांगी थी। जिसकी आज निर्मम हत्या कर दी गई। हीरा कारोबारी के बेटे का नाम आदित्य रांका था जो 13 साल का था।
मुंबई पुलिस के मुताबिक इस अपहरण को हीरा कारोबारी के भतीजे हिमांशु और आदित्य ने अपने दोस्त विजय के साथ मिलकर अंजाम दिया था। लेकिन जब मामला पुलिस में पहुंचा तो आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए पहले बच्चे के हाथ की नस काटी और फिर बेरहमी से उसे जिंदा जला दिया।
पुलिस ने केस सुलझाने का दावा करते हुए कहा कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी हिमांशु और आदित्य आईपीएल मैच पर लगाया सट्टा हार गए थे। हारी गई रकम को चुकाने के लिए दोनों पर दबाव था।
बताया जा रहा है कि ये दोनों आईपीएल की सट्टेबाजी में 10 लाख रुपये हार गए थे। इसीलिए उन्होंने अपने चचेरे भाई की अपहरण और हत्या की साजिश रची जिसमें उन्होंने अपने दोस्त विजय को भी साथ मिला लिया।
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 13:46