IPS हत्याकांड: आरोपी को हिरासत में भेजा - Zee News हिंदी

IPS हत्याकांड: आरोपी को हिरासत में भेजा

 

इंदौर : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जांबाज आईपीएस अफसर नरेंद्र कुमार हत्याकांड के आरोपी मनोज गुर्जर को गुरुवार को यहां विशेष सीबीआई अदालत ने 11 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया। सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक एजाज हुसैन खान ने संवाददाताओं को बताया कि जांच एजेंसी के एक अफसर ने गुर्जर को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) डा. शुभ्रा सिंह की अदालत में पेश किया। अफसर की बात सुनने के बाद अदालत ने उसे 11 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में इंदौर की सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया।

 

संदिग्ध खनिज माफिया से जुड़े चालक गुर्जर पर आरोप है कि उसने आठ मार्च को ट्रैक्टर ट्रॉली से कुमार को कुचल दिया, जब वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर ने उसे पत्थर से लदा वाहन रोकने को कहा था। खान ने बताया कि हमारे पास अभी मामले में वही जानकारी है, जो प्रदेश पुलिस की जांच में सामने आई है। इसके अलावा, हमारे पास मामले में कोई सुराग या जानकारी नहीं है। उन्होंने हालांकि कहा कि अगर मामले की जांच के दौरान जरूरत पड़ी तो हम अदालत से गुहार करेंगे कि गुर्जर को सीबीआई हिरासत में सौंपा जाए। सीबीआई के वकील ने बताया कि प्रदेश पुलिस ने गुर्जर के खिलाफ भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 279 और धारा 304.ए में मामला दर्ज किया था।

 

खान ने बताया कि युवा आईपीएस अफसर की हत्या के सनसनीखेज मामले की सुनवाई अब तक मुरैना जिले में स्थानीय क्षेत्राधिकार की अदालत में हो रही थी। अब इस प्रकरण की सुनवाई मूल क्षेत्राधिकार के मुताबिक इंदौर की सीबीआई अदालत में होगी। संदिग्ध खनिज माफिया के इशारे पर कुमार की कथित हत्या को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 15:42

comments powered by Disqus