LPG सिलेंडर के मुद्दे पर NCP ने दी धमकी

LPG सिलेंडर के मुद्दे पर NCP ने दी धमकी

मुम्बई : महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ गठबंधन में सहयोगी राकांपा ने सब्सिडी के आधार पर तीन अतिरिक्त सिलिंडर देने की घोषणा एक सप्ताह के भीतर नहीं किए जाने की स्थिति में पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी है।

पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘हम राज्य सरकार को एक सप्ताह का समय देते हैं, अन्यथा इसके बाद राज्यभर में विरोध प्रदर्शन शुरू करने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा।’ उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि गरीब और माध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी पर आधारित गैस सिलिंडर का फायदा मिले।

उन्होंने कहा कि उजले राशन कार्ड धारक परिवारों को इससे अलग रखा जा सकता है। मलिक ने कहा कि राकांपा की महिला इकाई जिला कलेक्टरों और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारियों का घेराव करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 18:55

comments powered by Disqus