Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 17:25
नई दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए 263 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की।
नौ सीटों के लिए सहमति नहीं बन सकी है। घोषित सूची में निगम में मौजूदा विपक्ष के नेता जयकिशन शर्मा, पूर्व महापौर फरहद सूरी और पाषर्द शालू मलिक का नाम शामिल है।
सूची में कांग्रेस नेता जीतेंद्र कोचर की पत्नी नूतन कोचर, दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र नेता अमृता धवन, सतबीर शर्मा, रमेश दत्ता और अनिता बब्बर के नाम भी शामिल हैं।
सूची में 141 महिलाओं को शामिल किया गया है। इसके साथ ही 15 मुस्लिमों को टिकट दिया गया है जिनमें सात महिलाएं हैं।
उल्लेखनीय है कि नामांकन का कल आखिरी दिन है और शेष नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को आज रात या कल सुबह अंतिम रूप दिया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 25, 2012, 22:55