Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 18:40
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के एक निर्दलीय विधायक ने संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी से अपील की कि पद संभालने के बाद वह संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की दया याचिका को अनुमति दें। अफजल को संसद हमले में मौत की सजा मिली हुई है।
कुपवाड़ा जिले के लंगाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक शेख अब्दुल राशिद ने मुखर्जी को दिए ज्ञापन में कहा, मैं आपसे विनम्रता से आग्रह करता हूं कि भारत का राष्ट्रपति बनने के बाद अफजल गुरु की दया याचिका को स्वीकार किया जाए। राशिद ने मुखर्जी के साथ यहां बैठक के दौरान यह ज्ञापन सौंपा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 18:40