NCTC का गठन स्थगित करे केंद्र: जयललिता - Zee News हिंदी

NCTC का गठन स्थगित करे केंद्र: जयललिता

चेन्नई: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तीखे विरोध के बाद अब तमिलनाडु में उनकी समकक्ष जयललिता ने सोमवार को केंद्र से राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र (एनसीटीसी)  का गठन स्थगित करने को कहा।

 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे एक पत्र में जयललिता ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि एनसीटीसी सहित आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए 16 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलायी गयी है। उन्होंने इस मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्रियों की एक अलग बैठक की मांग की।

 

उन्होंने लिखा, ‘ यह निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है कि विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय एवं उनकी भावना पर विचार किए बिना एनसीटीसी के गठन पर जोर दिया जा रहा है। ’ जयललिता ने कहा, ‘ इस स्थिति में मैं अनुरोध करती हूं कि पहले एनसीटीसी के गठन को स्थगित करने का आदेश दिया जाए और सिर्फ इस मुद्दे पर विचार विमर्श करने के लिए मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलायी जाए।’

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीटीसी के कामकाज और उसके गठन से जुड़े कुछ प्रावधानों पर तथा जिस प्रकार राज्य सरकारों से सलाह मशविरा किए बिना इसके गठन पर जोर दिया गया, उन्होंने पहले भी आपत्ति जतायी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि कई अन्य मुख्यमंत्रियों ने भी ऐसे ही विचार सामने रखे हैं।

 

जयललिता ने कहा कि आपत्ति होने के बावजूद 12 मार्च की बैठक में राज्य के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न मुख्यमंत्रियों के विचारों पर गौर किया जाना चाहिए और आतंकवाद का मुकाबला करने के मुद्दे पर एक उद्देश्यपरक चर्चा होनी चाहिए। इसके पहले शनिवार को ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एनसीटीसी को संवेदनशील मुद्दा बताया था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 09:41

comments powered by Disqus