NCTC पर पुनर्विचार करे केंद्र: नीतीश - Zee News हिंदी

NCTC पर पुनर्विचार करे केंद्र: नीतीश



पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) की स्थापना के केंद्र सरकार के निर्णय को राज्यों के अधिकार का हनन करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इसपर पुनर्विचार करने और वापस लेने का आग्रह किया है। उन्होंने इसे विचित्र परिस्थिति बताते हुए कहा कि पुलिसिंग राज्य का काम है। नीतीश ने कहा कि आतंकवाद की लड़ाई में हम सब साथ हैं और क्या कभी राज्यों ने केंद्र के साथ असहयोग किया है।

 

उन्होंने कहा, हमारे संविधान निर्माताओं ने राज्यों के अधिकारों और उसके दायित्वों के बारे में बहुत ही स्पष्ट तौर पर लिखा है, क्या उसमें जो सीमा निर्धारित की गयी है उसे हम समाप्त कर दें, यह कहां तक न्यायसंगत है और तब जबकि क्या कोई ऐसा उदाहरण है कि किसी राज्य ने केंद्र को इस प्रकार के किसी काम में असहयोग किया हो। नीतीश ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार राज्यों को गैर जिम्मेदार मानती है। उन्होंने कहा कि देश के संघीय ढांचा का सम्मान होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 17:35

comments powered by Disqus