Last Updated: Sunday, July 7, 2013, 19:10
गया : बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने आज कहा कि गया जिले के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में हुए नौ सिलसिलेवार बम विस्फोट की जांच एनआईए की टीम करेगी।
गृह सचिव आमिर सुबहानी के साथ आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने बताया कि बिहार सरकार के अनुरोध पर मामले की जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीम दिल्ली से विशेष विमान से घटनास्थल पर पहुंच गई है।
अभयानंद ने बताया कि सूचना मिली है कि एनआईए और एनएसजी की टीम को पटना भेजा रहा है जो रात्रि तक बोधगया पहुंच जाएंगी। उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम आ रही और वह इस मामले की जांच करेगी इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि उनके घटनास्थल का निरीक्षण करने और नमूनों को वहां से लेने के बाद ही महाबोधि मंदिर को आम लोगों के दर्शन के लिए खोला जाएगा।
अभयानंद ने बताया कि घटनास्थल का एफएसएल और एंटी सबोटाज टीम ने मुआयना किया है और वहां से लिए गए नमूनों की जांच की है। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है और इस संदर्भ में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) की बैठक हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 7, 2013, 19:00