Last Updated: Friday, August 24, 2012, 11:50
बीड: महाराष्ट्र के बीड जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक यूनानी चिकित्सक सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है ।
पुलिस ने आज कहा कि एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस अधिकारियों का एक दल बुधवार की रात से ही विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रहा था जिसके बाद उसने डॉ. रेहान शेख (यूनानी चिकित्सक), वसीम चिश्ती और जाकुद्दीन निजामुद्दीन सहित चार को कल हिरासत में लिया ।
चौथे व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं हुई है । काजी नगर इलाका स्थित शेख के घर से चार कंप्यूटर, एक प्रिंटर, कुछ सीडी और नक्शे बरामद हुए हैं ।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि जांच दलों ने शेख के घर से 26 लाख रुपये नकद और युवकों के करीब 250 फोटो एवं बायोडाटा बरामद किए हैं और उससे इस बारे में पूछताछ की जा रही है ।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि पिछले दो दिनों में एनआईए अधिकारियों ने विभिन्न इलाकों में चार घरों पर छापेमारी की और कुछ पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए ।
यह पूछने पर कि छापेमारी पुणे विस्फोटों या 26/11 के हमले के सिलसिले में हुई है तो बीड के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय मांडलिक ने कहा, ‘‘एनआईए द्वारा यह नियमित जांच है जो आतंकवादी मामलों के सिलसिले में छापेमारी कर रही है । मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भयभीत नहीं हों और अफवाहों पर विश्वास नहीं करें ।’’ बीड खबरों में इसलिए बना हुआ है कि 26/11 का संचालक और लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी सैयद जबिउद्दीन अंसारी उर्फ अबु जुंदाल जून में इसी जिले से गिरफ्तार किया गया था । (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 11:50