Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 08:51

गाजियाबाद : पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और आठ अन्य के खिलाफ करोड़ों रुपए के उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के संबंध में दलीलें सीबीआई की एक विशेष अदालत में शुरू हुईं। कुशवाहा के अलावा अन्य आरोपी आर पी जायसवाल, कतर सिंह, आरके सिंह, एनके श्रीवास्तव, बीएन राम यादव, जेके सिंह, नरेश ग्रोवर ओर पीके जैन अदालत में मौजूद थे। लोक अभियोजक ने कहा कि कुशवाहा ओर जायसवाल के खिलाफ आरोप पत्र 31 मई को दायर किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 08:51