NRHM: गाजीपुर जिला अस्पताल पर छापा - Zee News हिंदी

NRHM: गाजीपुर जिला अस्पताल पर छापा

 

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के लिये जारी धन में गबन के मामलों में जगह-जगह छापेमारी कर रही सीबीआई ने गुरुवार को गाजीपुर जिला अस्पताल में छापा मारकर अनेक दस्तावेज जब्त किये।

 

सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई की टीम ने जिला अस्पताल पहुंचकर जनपद के 16 विकास खण्डों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर वर्ष 2005 से 2011 के बीच एनआरएचएम योजना के तहत विभिन्न मदों में की गयी खरीद-फरोख्त से सम्बन्धित कागजात तथा कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में ले लिये।

 

उन्होंने बताया कि सीबीआई के दल ने एनआरएचएम से सम्बन्धित कर्मचारियों से कई घंटे तक पूछताछ भी की।
उल्लेखनीय है कि एनआरएचएम घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने 15 दिन के अंदर यहां दूसरी बार छापा मारा।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 17:15

comments powered by Disqus