NRHM घोटाला: 10 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

NRHM घोटाला: 10 आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

गाजियाबाद : विशेष सीबीआई अदालत ने करोड़ों रूपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में आज 10 आरोपियों की न्यायिक हिरासत को छह अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया। अदालत में पेश किये गये आरोपियों को आरोपपत्र के शेष दस्तावेज भी मुहैया कराये गये।

सीबीआई उनकी रिमांड बढ़ाये जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि यदि उन्हें रिहा किया गया तो वे गवाहों को प्रभावित करेंगे और सबूतों से छेड़छाड करेंगे।

जिन आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ायी गयी उनमें अभय वाजपेयी, संजीव कुमार, सौरभ जैन, विवेक जैन, एस पी राम, ए के श्रीवास्तव, विपुल गुप्ता, एम एन त्रिपाठी, विनोद शुक्ला और वी के चौधरी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 23:27

comments powered by Disqus