NRHM घोटाला: 12 शहरों में छापेमारी - Zee News हिंदी

NRHM घोटाला: 12 शहरों में छापेमारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लगभग 5000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शनिवार को उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 12 शहरों में एक साथ छापे मारे।

 

सीबीआई की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ में तीन सीएमओ के ठिकानों पर छापा मारा और वहां से महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों एवं कम्प्यूटर हार्ड डिस्क को कब्जे में ले लिया। लखनऊ के अलावा सीबीआई की टीमों ने 12 शहरों में 23 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, और गोरखपुर शामिल हैं। सीबीआई ने सीएमओ एवं डिप्टी सीएमओ के घरों पर भी छापेमारी की।

 

बिहार में राजधानी पटना सहित तीन जगहों पर छापे मारे और वहां से दस्तावेज एवं कम्प्यूटर की हार्डडिस्क को अपने कब्जे में ले लिया।

 

गौरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में करीब 30 जगहों पर छापेमारी कर चार नई प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई अबतक 12 प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 12:28

comments powered by Disqus