Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 23:01

गाजियाबाद : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के आरोपी और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश एस लाल की अदालत ने आज खारिज कर दी। जमानत अर्जी की पैरवी करते हुए कुशवाहा के अधिवक्ताओं ने उन्हें बेगुनाह बताते हुए जमानत देने की मांग की थी। वह लंबे समय से डासना जेल में बंद हैं।
विशेष न्यायालय सीबीआई में कुशवाहा की जमानत अर्जी पर आज जिरह हुई। जिरह के दौरान अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता बालकरन सिंह ने अदालत से अपील की कि कुशवाहा की जमानत अर्जी खारिज कर दी जाए। उन्होंने अदालत को बताया कि पूरे प्रदेश में 114 अस्पतालों को उच्चीकृत करने का काम कराया गया था। इन अस्पतालों के लिए काफी ऊंची दरों पर सामान की खरीदारी की गई। इतने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार बिना संबंधित मंत्री को जानकारी हुए संभव नहीं है। इसके बाद अदालत ने कुशवाहा की जमानत अर्जी खारिज कर दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 23:01