Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 03:56
ज़ी न्यूज ब्यूरो लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एनआरएचएम घोटाला में सीबीआई ने पहली एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके बाद सीबीआई ने पूर्व परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के घर समेत 60 स्थानों पर छापेमारी की है। बुधवार सुबह सीबीआई के 6 अधिकारी लखनऊ में कुशवाहा के किराए के घर में छापेमारी की और इसके बाद दो अन्य जगहों पर भी छापा मारा। हालांकि कुशवाहा मौके पर नहीं मिले। सीबीआई अधिकारियों ने उनके परिवार के लोगों से पूछताछ की।
गौरतलब है कि बाबू सिंह कुशवाहा सोमवार को भाजपा में शामिल हुए हैं। दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर छापे की कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ से ज़ी न्यूज संवाददाता के मुताबिक कुशवाहा सूबे की सरकार में परिवार कल्याण मंत्री थे और सोमवार को भाजपा में शामिल हुए हैं। इस घोटाले में सीबीआई ने करीब 60 ठिकानों पर छापा मारा है। इनमें एनआरएचएम घोटाले में शामिल कुछ ठेकेदार, अधिकारी शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने के कारण मायावती भाजपा को घेरने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
उधर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में बड़ी कारवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के पूर्व महानिदेशक सहित एक अन्य अधिकारी को हिरासत में लिया। इसके अलावा सीबीआई ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के घर सहित करीब 60 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की।
सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले के समय महानिदेशक (परिवार कल्याण) रहे एसपी राम के लखनऊ के गोमतीनगर स्थित घर पर छापेमारी करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया। राम पर एनआरएचएम योजना के तहत दवा खरीद में गड़बड़ियों के साथ अस्पतालों के निर्माण में गलत तरीके से ठेके देकर करोड़ों के घोटाले का आरोप है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक पी.के.जैन के लखनऊ स्थित घर में छापेमारी कर एक करोड़ रुपये की नकदी और तीन किलोग्राम सोना के साथ हिरासत में लिया। जैन पर भी घोटाले में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई की तरफ से इस कार्रवाई पर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई। दोनों अधिकारियों से सीबीआई की पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को सीबीआई इन दोनों अधिकारियों को अदालत में पेश कर सकती है। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में छह प्राथमिकी दर्ज की थी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई इस घोटाले की तह तक पहुंच गई है।
First Published: Thursday, January 5, 2012, 00:37