NRHM घोटाला : जायसवाल से पूछताछ - Zee News हिंदी

NRHM घोटाला : जायसवाल से पूछताछ

ज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ : हजारों करोड़ के एनआरएचएम घोटाला में सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के करीबी बीएसपी विधायक राम प्रसाद जायसवाल को हिरासत में ले लिया है। देवरिया से बीएसपी विधायक राम प्रसाद जायसवाल से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले बाबू सिंह कुशवाहा के कई ठिकानों पर सीबीआई छापे मार चुकी है।

 

ज़ी न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सीबीआई को पुख्ता सबूत मिले हैं कि जायसवाल ही एनआरएचएम में ठेके बांटने का काम करते थे और ठेके देने के लिए अधिकारियों पर दबाव भी डालते थे। जायसवाल पर अवैध संपति जमा करने का भी आरोप है।

First Published: Wednesday, January 11, 2012, 10:17

comments powered by Disqus