Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 09:00

गाजियाबाद : सीबीआई ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना (एनआरएचएम) के तहत राज्य में 89 जिला अस्पतालों के उन्नयन में कथित अनियमितता के संबंध में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ल के खिलाफ सोमवार को आरोपपत्र दायर किया। इस अनियमितता से सरकार को 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
जांच एजेंसी ने तत्कालीन परिवार कल्याण सचिव शुक्ल पर मुकदमा चलाने के लिए केंद्र से 30 नवंबर को अनुमति ली थी जिसके बाद आज यहां विशेष सीबीआई अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया।
उल्लेखनीय है कि शुक्ल और यूपी प्रोसेसिंग एंड कंस्ट्रक्शन कोआपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निदेशक वीके चौधरी समेत फेडरेशन के अधिकारियों, तत्कालीन परिवार कल्याण महानिदेशक एसपी राम, मुरादाबाद स्थित व्यवसायी सौरभ जैन और उसकी फर्मों के खिलाफ इस साल जनवरी में मामला दर्ज किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 09:00