NRHM घोटाला: सीबीआई ने मारे छापे, चार केस दर्ज

NRHM घोटाला: सीबीआई ने मारे छापे, चार केस दर्ज

NRHM घोटाला: सीबीआई ने मारे छापे, चार केस दर्ज लखनऊ : हजारों करोड़ रुपए के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के सिलसिले में जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ शहरों में गुरुवार को छापेमारी की। सीबीआई टीमों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा में अलग- अलग ठिकानों पर छापे मारे।

सीबीआई की एक टीम ने सिलसिले में गुजरात के वापी में भी छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक सुबह से जारी छापेमारी अभी भी जारी है। वहीं, सीबीआई ने इस मामले में चार नया केस दर्ज किया है।

सीबीआई की तरफ से फिलहाल इस छापेमारी को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। माना जा रहा है कि अदालत से कड़ी फटकार मिलने के बाद सीबीआई ने अपनी जांच तेज करते हुए ये छापेमारी की है।

एचआरएचएम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने जांच में देरी के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए 12 सितम्बर को सीबीआई के पुलिस अधीक्षक को तलब किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 12:37

comments powered by Disqus