NRHM घोटाले में आरोप पत्र दाखिल - Zee News हिंदी

NRHM घोटाले में आरोप पत्र दाखिल



नई दिल्ली : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) योजना के तहत धन के उपयोग में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एक पूर्व नौकरशाह पी. के. जैन समेत अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

 

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि आरोपपत्र में निर्माण एवं डिजाइन सेवाओं के पूर्व महानिदेशक जैन के अलावा आरोप पत्र में परियोजना प्रबंधक बीएन श्रीवास्तव, रेजिडेंट इंजीनियर कत्तार सिंह, परियोजना इंजीनियर बीएन राम, अकाउंटेंट जेके सिंह, निजी फर्मों के प्रबंध निदेशक नरेश ग्रोवर और आरके सिंह का नाम शामिल है। आरोपपत्र गाजियाबाद की विशेष अदालत में दाखिल किया गया । आरोपपत्र में जितने लोगों के नाम शामिल हैं वह पहले से ही हिरासत में हैं।

 

सीबीआई ने राज्य के 134 जिला अस्पतालों के उन्नयन कार्यों के दौरान कथित तौर पर 5.46 करोड़ रुपये का नुकसान करने के सिलसिले में दो जनवरी को मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान सीबीआई ने दावा किया कि इस मामले में 7.94 करोड़ रुपये की गड़बड़ी हुई है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश जल निगम के निर्माण एवं डिजाइन सेवा विभाग को 134 जिला अस्पतालों के उन्नयन के लिए 13.4 करोड़ रुपये दिए गए थे। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि विभाग ने बाद में इस काम का ठेका फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गाजियाबाद की एक कंपनी को दे दिया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 21:19

comments powered by Disqus