NRL में आग, उल्फा ने ली जिम्मेदारी - Zee News हिंदी

NRL में आग, उल्फा ने ली जिम्मेदारी

गोलाघाट : असम के गोलाघाट जिले में नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में शनिवार देर शाम भयंकर आग लग गई जिसपर ढाई घंटे के अंदर नियंत्रण पा लिया गया। उल्फा के वार्ता विरोधी गुट ने जिम्मेदारी ली है।

 

रिफाइनरी के हाईड्रोजन क्रैकर संयंत्र क्षेत्र में 6 बजकर 35 मिनट पर एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी और उसके बाद आगे की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं जो 15-20 किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती थीं। सूत्रों ने बताया कि कंपनी की दमकल गाड़ियों ने नौ बजे तक आग पर नियंत्रण पा लिया। हालांकि सूत्र यह नहीं बता पाए कि इस काम में कितनी दमकल गाड़ियां लगीं।

 

कंपनी के आपदा प्रबंधन अभ्यास के तहत संयंत्र को तुरंत बंद कर दिया गया। एनआरएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि संयंत्र स्वचालित है और इस क्षेत्र में मानव संसाधन की कम से कम तैनाती है। उल्फा के वार्ता विरोधी गुट ने आग की जिम्मेदारी ली है लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने ‘इसकी कोई संभावना नहीं’ कहकर इसे खारिज कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 23:04

comments powered by Disqus