NTR की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, तेदेपा ने की निंदा

NTR की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, तेदेपा ने की निंदा

हैदराबाद : हैदराबाद के बाहरी हिस्से में जवाहर नगर में आंध्रप्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की आदमकद प्रतिमा को बीती रात अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिसका तेलुगु देशम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापक विरोध किया है।

इन दिनों अपनी ‘वास्तुन्ना मीकोजम’ पद यात्रा के तहत गुंटूर जिले पहुंचे तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रतिमा से छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई इस तरह की हालिया घटनाओं पर गहरी पीड़ा जाहिर की है। इन घटनाओं में बीआर अंबेडकर, पोट्टी श्रीरामुलु और एनटी रामाराव जैसी हस्तियों की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त की गईं।

चंद्रबाबू ने कहा ‘ऐसी हस्तियों की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाना देश के इतिहास को नुकसान पहुंचाने जैसा है। जब शुरू में ऐसी घटनाओं की खबर मिली थी तब अगर राज्य सरकार ने कार्रवाई की होती तो इनकी पुनरावृत्ति नहीं होती।’ इस बीच, बड़ी संख्या में तेदेपा कार्यकर्ताओं ने जवाहर नगर में विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा के सदस्य टी देवेन्द्र गौड़ भी मौके पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की।

First Published: Friday, February 8, 2013, 14:13

comments powered by Disqus