Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 19:37

एटा (उप्र.) : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कल्याण सिंह ने आज कहा कि भाजपा में अनेक नेता प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं लेकिन नरेन्द्र मोदी की स्वीकार्यता सबसे ज्यादा है।
सिंह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लोकप्रिय नेता और जनता की आवाज हैं। भाजपा में अनेक योग्य एवं अनुभवी नेता प्रधानमंत्री पद के लायक हैं लेकिन मोदी की स्वीकार्यता सबसे ज्यादा है।
उन्होंने कहा, ‘हालांकि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन तो भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा लेकिन मुझे भरोसा है कि वह भी जनभावनाओं का ख्याल रखकर ही फैसला लेगा। मोदी को आगे बढ़ाए जाने पर भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में मतभेद के सवाल पर सिंह ने कहा कि मोदी पर साम्प्रदायिकता का ठप्पा बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि गुजरात के दंगे गोधरा कांड की प्रतिक्रिया थे और हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती ही है।
कल्याण ने दावा किया, ‘लोकसभा चुनाव नजदीक आने दीजिये, राजग में सब कुछ ठीक हो जाएगा।’ उत्तरप्रदेश में पूर्व में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से हाथ मिलाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुलायम जब मेरे घर आकर गिड़गिड़ाए तो मैं उनके बहकावे में आ गया और उन्हें समर्थन दे दिया वरना मुलायम के बारे में तो यही कहना सही होगा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे मुलायम ने ठगा नहीं।’
गौरतलब है कि लोध मतदाताओं में खासा असर रखने वाले कल्याण सिंह ने हाल में अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया था लेकिन संसद सदस्यता खत्म होने के खतरे की आशंका के कारण वह खुद औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल नहीं हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 18:31