Last Updated: Wednesday, April 3, 2013, 21:30
कोलकाता : पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ता सुदिप्तो गुप्ता की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई मौत की घटना पर स्वयं संज्ञान लेते हुए बुधवार को दो जांच दल गठित करने का आदेश दिया।
इसके तहत शहर के पुलिस आयुक्त को सात दिनों के भीतर घटना की जांच कर आयोग के समक्ष रपट पेश करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा आयोग की एक टीम भी इसी सीमा अवधि के भीतर घटना की पड़ताल करेगी। आयोग के संयुक्त सचिव सुजय हलदर ने कहा कि आयोग ने घटना का स्वयं संज्ञान लेते हुए शहर के पुलिस आयुक्त (सुरजीत पूराकायस्थ) को किसी सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में सात दिनों के भीतर जांच कराने और रपट पेश करने के लिए कहा है।
आयोग ने खुद अपना एक जांच दल गठित किया है, जो सात दिनों के भीतर आयोग के अध्यक्ष को रपट देगा। जांच दल साक्ष्यों और गवाहों की जांच कर गुप्ता की मौत की परिस्तिथियों और कारणों की छानबीन करेगा। गौरतलब है कि एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने के कारण गुप्ता को पुलिस हिरासत में लेने के बाद सिर में चोट लगने के कारण मंगलवार को मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 3, 2013, 21:30